Jan suraj party के फाउंडर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पीएम मोदी (pm modi) के बिहार दौरे (Biahr Visit) पर निशाना साधा, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पीएम मोदी (pm modi) के गया (gaya) और बेगूसराय (Begusarai)के दौरे को लेकर सवाल किए। उन्होंने कहा कि मोदीजी के बिहार (bihar) आने पर गरीब जनता का 100 करोड़ खर्च होता है, फिर भी वो बिहार (bihar)की बेरोजगारी-पलायन जैसी समस्याओं पर बोलना छोड़कर दुनिया भर की बात करते हैं। वहीं पीके ने सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में हर तबका नीतीश कुमार (cm nitish kumar) से नाराज है, वो कान में तेल डालकर सोए हैं और उनके करीबी नेता-अफसर जनता से उगाही में लगे हुए हैं।
#pmmodibiharvisit #pmmodibiharvisiton22august #pmmoditovisitbihar #pmmodibiharvisitupdate #pmmodibihargayavisit #pmmodibihartour #AuntaSimariabridge, #girirajsingh #bjp
~HT.410~CO.360~ED.276~GR.122~